Tuesday, 1 December 2020

Is Netflix free in india ? क्या नेटफ्लेक्स भारत में फ्री है??

 Is Netflix free in india ? क्या नेटफ्लेक्स भारत में फ्री है??


क्या है Netflix?


      Netflix अमेरिका का बहुत बड़ा online streaming service कंपनी है जिसपे टीवी , मूवी ,वेब सीरीज इत्यादि  हम अपने मोबाइल पर subscription लेके देखते है। 


क्या यह भारत में फ्री है! 

Netflix ने हाल ही में announce किया है कि वो भारत में सभी को फ़्री में online streaming service उपलब्ध कराएगा| लेकिन यह फ्री सर्विस सिमित समय तक  उपलब्ध रहेगा। 


यह फ्री किसके लिये उपलब्ध रहेगा

          ये फ्री सेवा पुरे  भारतवासियों के लिए है|कंपनी के अनुसार वो सभी इस सेवा का लाभ उठा सकते है जो subscription नहीं लिए है|  कंपनी इस सेवा के लिए कोई चार्ज नहीं कर रहे है। लेकिन इस सेवा का लाभ उठाने के लिए यूजर को  अपने E-mail id या mobile number से sign in करना होगा। हालांकि sign in के दौरान यूजर  को कोई payment detail नहीं डालना होगा जैसे नेटफ्लिक्स के 30 डेज के फ़्री ट्राय में डाालना होता है।



Netflix कब तक फ्री रहेगा?

कंपनी के अनुसार नेटफ्लिक्स का फ्री सर्विस 4 दिसम्बर को रात के 12 बजे से 6 दिसंबर को रात के 12 बजे तक लाभ उठा सकते है। ये उन यूज़र्स के लिए है फायदेमंद साबित हो सकता जो पहले कुछ दिन फ्री सेवा का लाभ उठा के फिर सब्सक्रिप्शन लेना चाहते है। 


यूजर के लिए hd quality??

कंपनी के अनुसार यूजर इस #streamingfest में  कोई भी प्रीमियर वेब सीरीज, मूवीज  , शो आसानी से फ्री में देख सकते है। हालांकि ये शो hd क्वालिटी में उपलब्ध नहीं रहेगा ।


क्यों है फ्री??

कंपनी अपने इस फेस्ट से वर्ल्ड वाइड प्रमोशन करना चाहता है ताकि मार्किट कैप बढे। केबल इंडिया में 20 करोड़ यूजर के साथ वाइड स्कोप होने के चलते कंपनी इस फेस्ट की सुरुआत इंडिया से से करना चाहती है । कंपनी के अनुसार ये ट्रायल सक्सेसफुल रहा तो ये और भी देशो में ये फेस्ट ऑर्गेनिज़ की जायेगी




No comments:

Post a Comment